अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल 2021 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। हालांकि, अगर इन दोनों मैचों में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन को देखा जाए तो इसमें से केन विलियमसन का नाम नदारद था।
मगर अब न्यूज़ीलैंड के कप्तान और सनराइजर्स के इस भरोसेमंद बल्लेबाज़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विलियमसन जल्द ही हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले हैं और इस बात को विलियमसन ने खुद कबूला है।
विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की वैबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'रिकवरी बहुत शानदार चल रही है। फिज़ीयो मेरी फिटनेस पर नज़र बनाए हुए हैं और सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है। मुझे लगता है कि मैं इस हफ्ते के अंदर तक फिट हो जाउंगा। मेरा रिहैब और प्रैक्टिस काफी अच्छी चल रही है।'
Kane Williamson gives us an update on his recovery.#OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/BP77O28Akk
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 16, 2021