आईपीएल: शीर्ष स्थान पर बने रहना चाहेगी हैदराबाद
हैदराबाद, 11 मई (Cricketnmore) : लगातार तीन जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में जीत हासिल कर शीर्ष स्थान पर बने रहना चाहेगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने
हैदराबाद, 11 मई (Cricketnmore): लगातार तीन जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में जीत हासिल कर शीर्ष स्थान पर बने रहना चाहेगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अगले मैच में गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। हैदराबाद ने मंगलवार को राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में चार रनों से जीत हासिल कर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया है।
वहीं, पुणे और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दो लगातार हार झेल चुकी दिल्ली की कोशिश एक बार फिर जीत की राह पर लौटने की होगी।
Trending
हैदराबाद की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। टीम गुरुवार को होने वाले मुकाबले में बल्लेबाजी में एक बार फिर इन्हीं दो बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी।
युवराज सिंह की वापसी के बाद टीम का मध्यक्रम मजबूत हुआ है। युवराज के अलावा टीम के पास मध्य क्रम में केन विलियिम्सन और मोइजेज हेनरिक्स जैसे बल्लेबाज भी हैं।
हैदराबाद की गेंदबाजी काफी मजबूत है। आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और मुस्तफिजुर रहमान की तिकड़ी से पार पाना बल्लेबाजों के लिए अभी तक टेढ़ी खीर साबित हुआ है।
वहीं, इस सत्र में दिल्ली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मेंटर राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम ने सही मौके पर सही टीम चुन कर जीत हासिल की हैं।
क्विंटन डी काक और ऋषभ पंत ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। दिल्ली का मध्य क्रम भी काफी मजबूत है। युवा संजू सैमसन, करूण नायर, क्रिस मौरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और ज्यां पॉल ड्यूमिनी जैसे बल्लेबाजों ने दिल्ली को कई मौकों पर जीत दिलाई है।
कप्तान जहीर खान के नेतृत्व में दिल्ली की गेंदबाजी काफी शानदार रही है। उनके अलावा मोहम्मद समी, मौरिस और ब्रैथवेट ने टीम को सफलता दिलाई है।
टीम की स्पिन गेंदबाजी अमित मिश्रा, इमरान ताहिर और शहबाज नदीम पर निर्भर है। टीम की पिछली जीतों में इनका अच्छा योगदान रहा है।
टीमें (संभावित) :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरिंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद समी, सौरभ तिवारी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, ट्रेविस हेड, नाथन कोल्टर-नाइल, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, क्रिस मौरिस, संजू सैमसन, कार्लोस ब्रैथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, जोएल पेरिस, सैम बिलिंग्स, चामा मिलिंद, प्रत्यूष सिंह, महिपाल लोमरोर, सईद खलील अहमद, अखिल हेरवाडकर, पवन सुयाल।
एजेंसी