हैदराबाद, 11 मई (Cricketnmore): लगातार तीन जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में जीत हासिल कर शीर्ष स्थान पर बने रहना चाहेगी। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अगले मैच में गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। हैदराबाद ने मंगलवार को राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में चार रनों से जीत हासिल कर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया है।
वहीं, पुणे और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दो लगातार हार झेल चुकी दिल्ली की कोशिश एक बार फिर जीत की राह पर लौटने की होगी।
हैदराबाद की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं। टीम गुरुवार को होने वाले मुकाबले में बल्लेबाजी में एक बार फिर इन्हीं दो बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी।