Supreme Court issues notice to Srinivasan, Niranjan Shah ()
नई दिल्ली, 14 जुलाई (CRICKETNMORE)| सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के ऊपर से कोर्ट की अवमानना के आरोपों को हटा लिया। कोर्ट ने ठाकुर द्वारा गुरुवार को दाखिल किए गए बिना शर्त माफीनामे के बाद यह कदम उठाया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम.खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने ठाकुर की माफी को मंजूर करते हुए यह फैसला लिया।
ठाकुर ने कोर्ट के आदेश का पालन किया और सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ठाकुर को पेश होने के आदेश दिए थे।
शीर्ष कोर्ट ने सात जुलाई को उनके पिछले माफीनामे को खारिज कर दिया था और ठाकुर से बिना शर्त नया माफीनामा देने को कहा था।