नई दिल्ली, 21 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के मुद्दे पर 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही इस दिन केंद्र द्वारा रेलवे, तीनों सर्विसेज और भारतीय विश्वविद्यालय संघ को वोट का अधिकार देने के आग्रह पर भी सुनवाई होगी।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी.वाय. चंद्रचूड़ की खंडपीठ शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी। वैसे यह सुनवाई सोमवार को होनी थी लेकिन न्यायमूर्ति खानविल्कर और न्यायमूर्ति चंदड्रूड़ के उपलब्ध न होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि वह शुक्रवार को इस मामले को सुनेंगे। महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुनवाई दिन में दो बजे हो क्योंकि उन्हें कुछ मामलों पर अदालत में अपनी बात रखने के लिए दो घंटे का समय चाहिए होगा।