Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 24 मार्च को सुनवाई

नई दिल्ली, 21 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के मुद्दे पर 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही इस दिन केंद्र द्वारा रेलवे, तीनों सर्विसेज और भारतीय

Advertisement
Supreme Court to hear BCCI issues on 24 March
Supreme Court to hear BCCI issues on 24 March ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 21, 2017 • 09:58 AM

नई दिल्ली, 21 मार्च (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के मुद्दे पर 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही इस दिन केंद्र द्वारा रेलवे, तीनों सर्विसेज और भारतीय विश्वविद्यालय संघ को वोट का अधिकार देने के आग्रह पर भी सुनवाई होगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 21, 2017 • 09:58 AM

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी.वाय. चंद्रचूड़ की खंडपीठ शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करेगी। वैसे यह सुनवाई सोमवार को होनी थी लेकिन न्यायमूर्ति खानविल्कर और न्यायमूर्ति चंदड्रूड़ के उपलब्ध न होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। 

Trending

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि वह शुक्रवार को इस मामले को सुनेंगे। महान्यायवादी मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुनवाई दिन में दो बजे हो क्योंकि उन्हें कुछ मामलों पर अदालत में अपनी बात रखने के लिए दो घंटे का समय चाहिए होगा। 

 IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

बीसीसीआई की तरफ से अदालत में दलील दे रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें वरिष्ठ वकील अनिल दीवान की अंत्योष्टी में जाना है जिनका सोमवार सुबह ही निधन हो गया। उन्होंने सुनवाई किसी और दिन करने का अनुरोध किया।

शीर्ष अदालत ने तीन जनवरी को दीवान को प्रशासकों की समिति (सीओए) के लिए नाम सुझाने के लिए नियुक्त किया था। 

दीवान, वरिष्ठ वकील फाली नरीमन की जगह लाए गए थे क्योंकि नरीमन ने बीसीसीआई समिति से अपना नाम वापस ले लिया था। वह 2009 तक बीसीसीआई के विधिक मामले देखते रहे थे। 

शीर्ष अदालत ने इससे पहले नरीमन और न्यायामित्र गोपाल सुब्रमण्यम से सीओए सदस्यों के नामों सुझाने के लिए कहा था जो बीसीसीआई के काम काज पर नजर रखेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement