Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जताई चिंता, कहा- एशिया कप तो जीत लेंगे लेकिन वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल को भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम एशिया कप 2023 में खिताब जीत सकती है।

Advertisement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जताई चिंता, कहा- एशिया कप तो जीत लेंगे लेकिन वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जताई चिंता, कहा- एशिया कप तो जीत लेंगे लेकिन वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 25, 2023 • 07:51 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) को भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम एशिया कप 2023 में खिताब जीत सकती है। हालांकि उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने की प्रबल दावेदार नहीं हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी टॉप छह टीमों में से किसी के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 25, 2023 • 07:51 PM

मदन लाल ने कहा कि, "मुझे यकीन है कि वे एशिया कप जीतेंगे लेकिन वर्ल्ड कप में कोई भी छह टीमें - ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका... टॉप 6 टीमें हैं। हर किसी के पास मौका है. हम घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं इसलिए यह फायदा तो है लेकिन साथ ही दबाव के कारण यह नुकसान में भी बदल सकता है। शुक्र है कि वे सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं और दबाव से निपटना जानते हैं।"

Trending

वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी। चयनकर्ताओं ने हाल ही में टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। वहीं संजू सैमसन स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। इवेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम चुनेगा। 

भारत 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन की मेजबानी करेगा। मेजबान टीम का लक्ष्य घरेलू मैदान पर जीत के साथ अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना होगा। उन्होंने आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी खिताब जीता था। उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। 

एशिया कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

Also Read: Cricket History

स्टैंड बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन 

Advertisement

Advertisement