Advertisement

'मैं सेलेक्टर होता तो मैं यशस्वी को वर्ल्ड कप के लिए साइन कर लेता, मुझे उसमें सहवाग दिखता है'

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि यशस्वी जायसवाल एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप के लिए ऐसे ही किसी खिलाड़ी की जरूरत है।

Advertisement
Cricket Image for 'मैं सेलेक्टर होता तो मैं यशस्वी को वर्ल्ड कप के लिए साइन कर लेता मुझे उसमें सहवाग
Cricket Image for 'मैं सेलेक्टर होता तो मैं यशस्वी को वर्ल्ड कप के लिए साइन कर लेता मुझे उसमें सहवाग (Yashasvi Jaiswal)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 12, 2023 • 01:24 PM

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने ईडन गार्डन के मैदान पर गुरूवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में 98 रनों की पारी खेलकर कोहराम मचा दिया। अपनी इनिंग के दौरान यशस्वी ने महज 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और केएल राहुल, पैट कमिंस का आईपीएल में 14 गेंदों पर मारा गया सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस युवा बल्लेबाज़ का टैलेंट देखकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना काफी प्रभावित हैं और अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 12, 2023 • 01:24 PM

जी हां, सुरेश रैना का मानना है कि यशस्वी जायसवाल की जल्द से जल्द इंडिया टीम में एंट्री होनी चाहिए। इतना ही नहीं, रैना यह चाहते कि रोहित करीब से यशस्वी पर नज़रें रखें और उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल करें। सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं उन्हें आज ही वर्ल्ड कप के लिए साइन कर लेता, क्योंकि वह एक फ्रेश माइंड का खिलाड़ी है।'

Trending

उन्होंने आगे कहा, 'यशस्वी मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित इसे देख रहे होंगे, क्योंकि उन्हें भी वर्ल्ड कप के लिए किसी ऐसे ही बल्लेबाज़ की खोज है।' बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब इस छोटे उम्र के खिलाड़ी ने अपने टैलेंट से सभी को हक्का-बक्का कर दिया हो। इस सीजन यशस्वी अब तक 12 मैचों में 52.27 की औसत और 167.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 575 रन ठोक चुके हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

आईपीएल 2023 में यशस्वी के बैट से एक बड़ा शतक भी देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ यशस्वी ने 62 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 124 रन जड़े थे। बात करें अगर केकेआर और आरआर के बीच ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले की तो यहां कोलकाता ने राजस्थान के सामने 20 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए राजस्थान के लिए यशस्वी ने 47 गेंदों पर 98 और संजू सैमसन ने 29 गेंदों पर 48 रन ठोककर महज 13.1 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।

Advertisement

Advertisement