Advertisement
Advertisement
Advertisement

9 साल से पुराना आईपीएल का खास सिलसिला तोड़ेगे सुरेश रैना

9 मई, नई दिल्ली। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के नाम आईपीएल में बिना रूके लगातार सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। यही नही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी रैना के नाम ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 09, 2016 • 20:35 PM
8 साल से पुराना आईपीएल का खास सिलसिला तोड़ेगे सुरेश रैना
8 साल से पुराना आईपीएल का खास सिलसिला तोड़ेगे सुरेश रैना ()
Advertisement

9 मई, नई दिल्ली। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के नाम आईपीएल में बिना रूके लगातार सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। यही नही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी रैना के नाम ही है।

रैना ने बिना एक भी मैच मिस किए 143 आईपीएल मैच खेले हैं और 33.48 की औसतक से 3985 रन बनाए हैं। लेकिन रैना आईपीएल में चल आ रहा अपना यह खास सिलसिला तोड़ने वाले हैं।

Trending


वह शायद आईपीएल के आगे आने वाले कुछ मुकाबलों पर मैदान पर ना दिखें और इसकी वजह फिटनेस या कोई अनुशासनात्मक मुद्दा नही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का यह शानदार बल्लेबाज बहुत जल्द पिता बनने वाला है। बीती रात कोलकाता के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद इंटरव्यू में रैना ने कहा था कि “वह मैं पत्नी से मिलने के लिए कल (9 मई) को हॉलैंड जा रहा हूं और मैं इसे लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं”।

रैना के जल्द ही पिता बनने की हिंट ट्विटर पर मदर्स डे के दिन शेयर की गई फोटो से भी मिलती है। 

यहां देखें रैना का वह ट्वीट