अनुपम खेर (Anupam Kher) की नई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) सुर्खियों में हैं। 1990 के दौर के एक बहुत बड़े मसले (आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या) पर बनी इस फिल्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्वीट किया है और लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील कर डाली है। सुरेश रैना ने अपने ट्वीट के साथ एक इमोशनल वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें एक महिला इस फिल्म को देखने के बाद इतना ज्यादा भावुक हो जाती है कि वो फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का पैर तक छूने लगती है।
कुछ लोगों ने सुरेश रैना के इस पोस्ट का समर्थन किया है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सुरेश रैना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा, 'पेश है #TheKashmirFiles। अब आपकी फिल्म है। अगर फिल्म आपके दिल को छू जाती है,तो मैं आपसे #RightToJustice के लिए आवाज उठाने और कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का अनुरोध करता हूं।'


