Advertisement

हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी है इंडिया का फ्यूचर कैप्टन; सुरेश रैना ने कर दी भविष्यवाणी

सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी करके शुभमन गिल को इंडियन टीम का अगला कैप्टन कहा है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा के बाद वो टीम की कप्तानी संभालेंगे।

Advertisement
हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी है इंडिया का फ्यूचर कैप्टन; सुरेश रैना ने कर दी भ
हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी है इंडिया का फ्यूचर कैप्टन; सुरेश रैना ने कर दी भ (Suresh Raina Predict Shubman Gill as the next India captain)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 21, 2024 • 11:41 AM

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 36 साल के हो गए हैं। हिटमैन मौजूदा समय में इंडियन टीम को तीनों ही फॉर्मेट में लीड कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच फैंस के मन में ये सवाल रहा है कि जब हिटमैन कैप्टेंसी का पद छोड़ेंगे तब इंडियन टीम का अगला कप्तान कौन होगा। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इसका जवाब दिया है। आपको बता दें कि रैना ने हार्दिक पांड्या या जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 21, 2024 • 11:41 AM

हार्दिक या बुमराह नहीं, गिल होंगे इंडियन फ्यूचर कैप्टन

Trending

सुरेश ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए शुभमन गिल को इंडियन फ्यूचर कैप्टन के तौर पर चुना है। सुरेश रैना का मानना है कि शुभमन गिल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम को लीड कर सकते हैं।

उन्होंने लल्लनटॉप से बातचीत करते हुए खुलकर इस पर अपनी बात रखी। वो शुभमन गिल पर बात करते हुए बोले, 'वो डॉन बैटिंग करता है। वो अभी (गुजरात टाइटंस) कप्तान बना है। वो आने वाले समय में सुपरस्टार होगा। मैं कहूंगा कि शुभमन अगला इंडियन कैप्टन होगा। गिल रोहित के बाद भारतीय टीम का कप्तान बन सकता है। उसके पास वो बॉडी लैंग्वेज है जो दादा (सौरव गांगुली) और अजहर भाई में थी। वो कुछ कर सकता है।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि शुभमन गिल महज़ 24 साल के हैं और अगर इंडियन मैनेजमेंट उन्हें भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखती है तो वो लंबे समय तक ये पद संभाल सकते हैं। गौरतलब है कि गिल की तुलना विराट कोहली से की जाती है। ये भी जान लीजिए कि गिल भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और वो टेस्ट और टी20 में सेंचुरी और वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोकने तक का कारनामा कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement