Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी ने 2021 में उथप्पा को खिलाने से पहले मेरी परमिशन ली थी, सुरेश रैना का बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। रैना ने बताया है कि आईपीएल 2021 में उथप्पा को खिलाने से पहले धोनी ने उनसे परमिशन ली थी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 17, 2023 • 11:39 AM
धोनी ने 2021 में उथप्पा को खिलाने से पहले मेरी परमिशन ली थी, सुरेश रैना का बड़ा खुलासा
धोनी ने 2021 में उथप्पा को खिलाने से पहले मेरी परमिशन ली थी, सुरेश रैना का बड़ा खुलासा (Image Source: Google)
Advertisement

एक समय चेन्नई सुपरकिंग्स की रीढ़ रहने वाले सुरेश रैना अब कमेंटेटर के रूप में नजर आ रहे हैं लेकिन अभी भी उनका दिल सीएसके के लिए ही धड़कता है। रैना आईपीएल 2021 में 2 मैच खेलने के बाद से कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। रैना को उस सीजन में चोट के चलते बाहर होना पड़ा था और फिर रॉबिन उथप्पा को सीएसके ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। 

हालांकि, अब रैना ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। रैना ने बताया है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा के लिए जगह बनाने के लिए आईपीएल 2021 से उन्हें ड्रॉप किया था। रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान, रैना ने खुलासा किया कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को मौका देना एक रणनीतिक कदम था और सीएसके के कप्तान धोनी ने इसके लिए उनसे सलाह भी ली थी।

Trending


रैना ने उथप्पा के साथ JioCinema पर बातचीत के दौरान कहा, "जब एमएस धोनी और मैंने बात की, तो मैंने उन्हें सुझाव दिया कि 'आपको रॉबिन उथप्पा को टीम में लाने की कोशिश करनी चाहिए'। उन्होंने (धोनी) ने आपको खिलाने के लिए मुझसे अनुमति ली और मैंने उनसे कहा कि 'वो आपको फाइनल देने वाला लड़का है, मुझ पर भरोसा करें।" 

रैना ने ये भी कहा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के बारे में धोनी ने सोचा तक नहीं था लेकिन रैना ने अपने कप्तान को मना लिया कि उथप्पा को टीम में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, "एमएस धोनी ने कहा कि 'देखिए हम 2008 से खेले हैं लेकिन मैं इस सीजन को जीतना चाहता हूं। अब, आप मुझे बताएं कि मुझे क्या करना है'। मैंने कहा 'रॉबिन को नंबर 3 पर खिलाओ और सुनिश्चित करें कि वो फाइनल तक प्लेइंग इलेवन में रहे।' यदि आप जीतते हैं, तो सीएसके जीतेगा। चाहे मैं खेलूं या वो, रॉबिन और रैना एक ही हैं।'

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दें कि उथप्पा ने आईपीएल 2021 में चार मैचों में 136.90 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए, सीएसके ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर खिताब जीता था।


Cricket Scorecard

Advertisement