27 अगस्त (कार्डिफ/नई दिल्ली) । कार्डिफ में चल रहे दूसरे वन डे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 133 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में इंडिया ने शुरूआती बढ़त बना ली है। बारिश के कारण ब्रिस्टल का पहला वन डे मैच रद्द हो गया था। शुरूआत में टीम इंडिया के लड़खड़ाने के बाद सुरेश रैना ने 75 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली। बॉलिंग में रविंद्र जडेजा की स्पिन का जादू चला और उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट लिए। मैच विनिंग पारी के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड की पारी से पहले बारिश होने के कारण इंग्लैंड को जीत के लिए 47 ओवरों में 295 रनों का लक्ष्य मिला। कप्तान एलियेस्टर कुक और अपना पहला मैच खेल रहे एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करी। मोहम्मद शमी ने कुक को एलबीडब्लयू आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद इंग्लैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ाई और पूरी टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छु पाए। इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने 4,रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 और सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी केवल 19 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। शिखर धवन कुल 11 रन ही बनाए,टेस्ट सीरीज के बाद वन डे भी कोहली का बल्ला शांत रहा और वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद अजिक्या रहाणे(41) और रोहित शर्मा ने मिलकर इंडिया का पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 91 की साझेदारी की। 132 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 144 की साझेदारी और इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ ले गई। रोहित शर्मा (52) और धोनी (52) की शानदार हाफसेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4 और जेम्स ट्रेडवैल ने 2 विकेट चटकाए।