सुरेश रैना मुश्ताक अली ट्रॉफी से करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी,उत्तर प्रदेश की टीम में चुने जाना तय
इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) अगले साल जनवरी में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। रैना
इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) अगले साल जनवरी में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
रैना ने अगस्त में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अपने अपने प्रदेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। साथ ही रैना ने कहा था कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। पारिवारिक कारणों से हालांकि रैना इस साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे।
Trending
रैना ने ट्विटर के जरिए उप्र का प्रतिनिधित्व करने की जानकारी दी। रैना ने ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट किया, जिसमें वह नेट्स पर अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं।
बीसीसीआई ने कोरोना के कारण मुश्ताक अली ट्रॉफी को 2021 तक के लिए टाल दिया है। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 31 जनवरी के बीच छह शहरों में होना है।
All set for the camp, warming up for the upcoming season among the lions of @UPCACricket ! #AllSet #Goals #Cricket #Passion #BigGoals pic.twitter.com/Fe0jvNBZ7q
— Suresh Raina