भारतीय क्रिकेट के कोच के रुप में नाम आने पर माइकल हसी ने जतायी हैरानी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल हसी ने महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में उनके नाम का सुझाव
सिडनी/नई दिल्ली, 02 जनवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल हसी ने महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में उनके नाम का सुझाव देने संबंधी खबरों पर हैरानी जतायी है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2015 के बाद मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर का अनुबंध समाप्त हो रहा है। हसी ने कहा, ‘‘मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि मैं इस तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं या नहीं।’’
एक स्थानीय समाचार पत्र से हसी ने कहा, ‘‘अगर यह सही है तो धोनी को धन्यवाद। लेकिन मैं अब भी खेल रहा हूं।’’ गौरतलब है कि भारतीय मीडिया में आई रिपोर्ट में धोनी के करीबी सूत्र के हवाले से कथित तौर पर कहा गया है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम की संस्कृति जिस ओर जा रही है वह संभवत: उससे चिंतित हैं। फ्लेचर का अनुबंध वर्ल्ड कप तक है इसलिए धोनी ने बीसीसीआई को हसी के नाम की सिफारिश की है। हसी आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में धोनी के टीम के साथी रह चुके हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप