दूसरे टी-20 में टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट हुए हैरान और कह रहे हैं ऐसी बातें
ऑकलैंड, 8 फरवरी| पहले मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का
ऑकलैंड, 8 फरवरी| पहले मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
भारत को पहले मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। किवी टीम ने भारत को टी-20 प्रारूप में उसकी रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार सौंपी थी।
रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने पर होंगी। वहीं किवी टीम के पास यह सीरीज जीतने का सनुहरा मौका है।
भारतीय टीम इस मैच में बिना कोई बदलाव के उतरेगी और वह पहले मैच की तरह ही तीन हरफनमौला और तीन विकेटकीपरों के साथ मैदान पर उतर रही है।
किवी टीम ने भी अपनी विजयी टीम से छेड़छाड़ नहीं की है और पहले मैच की टीम के साथ ही इस मैच में उतरी है।
टीम :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, टिम सेइफेर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डार्ली मिशेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन।
Surprised that India have gone in unchanged. No Kuldeep still. Might be chasing a moutain tonight too. #NZvInd #T20i
Trending
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 8, 2019