कोलकाता, 9 मई (Cricketetnmore): गुजरात लॉयन्स के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने कहा कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ताजातरीन घास वाली पिच को देखकर उनकी टीम को सुखद आश्चर्य हुआ था। उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पांच विकेट से हरा दिया। रविवार रात हुए मुकाबले में कुमार की बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी ने केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ शुरू में तोड़ दी थी। एक समय टीम का स्कोर चार विकेट पर महज 24 रन था।
केकेआर की इस लड़खड़ाती पारी को शाकिब अल-हसन और यूसुफ पठान की नाबाद साझेदारी ने संभाला, लेकिन फिर भी गुजरात ने टीम को 158 के कुल स्कोर पर ही रोक दिया। कुमार ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने काफी आसानी से जीत हासिल कर ली और केकेआर को पांच विकेट से मात दी।