suryakumar yadav and ishan kishan might get a chance against england says aakash chopra (Image Credit : Google)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बयान दिया है। जिसे जानने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के फैंस जरूर खुश हो जाएंगे। चोपड़ा की मानें तो किशन और सुर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टी 20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
आकाश का मानना है कि जिन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मौका दिया गया उन्होंने खुद को साबित नहीं किया। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों की चोटों ने भी इन दोनों के लिए रास्ते खोल दिए हैं।
इस मशहूर कमेंटेटर ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किए गए एक वीडियो में कई सवालों के जवाब दिए हैं। आकाश चोपड़ा से एक सवाल पूछा गया कि श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव भारतीय टी-20 टीम से कितनी दूर हैं ?