एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल यानी कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ब्लू आर्मी यह टूर्नामेंट जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इंडियन टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है ऐसे में टीम का बैलेंस कहीं ना कहीं बेहतर हुआ है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे इंडियन स्क्वाड में शामिल उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो एशिया कप में टीम का हिस्सा तो जरूर हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान वह सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आएंगे।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
बीते समय में सूर्यकुमार यादव को इंडियन टीम ने खूब बैक किया है। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में SKY को 50 ओवर फॉर्मेट में नंबर 4 पॉजिशन का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वह काफी मौके मिलने के बावजूद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के आंकड़ें काफी खराब है इसके बावजूद एशिया कप की स्क्वाड का ऐलान होने से पहले यह कहा जा रहा था कि अगर श्रेयस फिट नहीं होते तो नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव ही बल्लेबाजी करेंगे।

