Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी में 10 गेंदों में 48 रन ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने

Suryakumar Yadav T20I में एक साल में 1000 रन बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने हैं

Advertisement
सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी में 10 गेंदों में 48 रन ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दुनिया के दूसर
सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी में 10 गेंदों में 48 रन ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दुनिया के दूसर (Image Source: Punjab Kings Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2022 • 04:22 PM

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा और 244 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने छह चौके (24 रन) और चार छक्के (24 रन) जड़े, यानी उन्होंने 10 गेंदों में चौकों-छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2022 • 04:22 PM

इस वर्ल्ड कप में यह सूर्यकुमार का तीसरा अर्धशतक है, इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Trending

एक साल में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन

सूर्यकुमार एक साल में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी को मिलाकर सूर्यकुमार ने साल 2022 में 28 पारियों में 44.6 की औसत और 186.54 की स्ट्राईक रेट से 1026 रन बना लिए हैं। जिसें उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक जड़े हैं।  

इससे पहले यह कारनामा सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने किया था। रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे। 

200 की स्ट्राईक रेट से छठा पचास प्लस स्कोर

टी-20 इंटरनेशऩल में 200 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से सबसे ज्यादा बार पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में सूर्यकुमार संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 200 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से उनका छठा पचास प्लस स्कोर है। इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और एविन लुईस की बराबरी की। 

20वें ओवर में छक्के

Also Read: Today Live Match Scorecard

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के नाम है। पांड्या ने 123 गेंदों में 12 छक्के और धोनी ने 251 गेंदों में 12 छक्के जड़े हैं। जबकि सूर्यकुमार 20वें ओवर में खेली गई 18 गेंदों में 10 छक्के जड़ चुके हैं। 

Advertisement

Advertisement