सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी में 10 गेंदों में 48 रन ठोककर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले दुनिया के दूसर (Image Source: Punjab Kings Twitter)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा और 244 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेली। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने छह चौके (24 रन) और चार छक्के (24 रन) जड़े, यानी उन्होंने 10 गेंदों में चौकों-छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।
इस वर्ल्ड कप में यह सूर्यकुमार का तीसरा अर्धशतक है, इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
एक साल में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन