सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंदों पर 34 रन ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों...
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा। यानी 34 रन उन्होंने 8 गेंदों में सिर्फ चौकों छक्कों से बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सूर्यकुमार ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Trending
सूर्यकुमार यादव पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईय़र में पांच 50 प्लस स्कोर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन, हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 68 रन, साउथ अफ्रीका के किलाफ 61 रन, वहीं नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 51 रन की पार खेली है।
Suryakumar Yadav becomes the FIRST player to register 5 T20I fifty-plus scores at 200+ strike-rate in the same year.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 27, 2022
65(31) v West Indies
117(55) v England
68*(26) v Hong Kong
61(22) v South Africa
51*(25) v Netherlands
No one else has even 4 such knocks.#T20WorldCup #INDvNED
तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस साल आठ बार पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं। सूर्यकुमार ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2016 में इस फॉर्मेट में 7 पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
2022 में सबसे ज्यादा रन
Also Read: Today Live Match Scorecard
सूर्यकुमार साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार के 25 पारियों में 867 रन हो गए हैं। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ा है, जो 20 पारियों में 839 रन बनाए हैं।