Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : सूर्यकुमार के सिर पर लगी उमरान मलिक की गेंद, रफ्तार भरी गेंद से हेल्मेट ने बचाई ज़ान

सूर्यकुमार यादव (82) और ईशान किसन (84 रन) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचना है

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 08, 2021 • 22:07 PM
Cricket Image for VIDEO : सूर्यकुमार के सिर पर लगी उमरान मलिक की गेंद, रफ्तार भरी गेंद से हेल्मेट ने
Cricket Image for VIDEO : सूर्यकुमार के सिर पर लगी उमरान मलिक की गेंद, रफ्तार भरी गेंद से हेल्मेट ने (Image Source: Google)
Advertisement

सूर्यकुमार यादव (82) और ईशान किसन (84 रन) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे हैदराबाद को 64 रनों पर ऑलआउट करना होगा। 

वहीं, अगर इस मैच में मुंबई की पारी की बात करें तो ईशान और सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी ने सभी का दिल जीत लिया लेकिन मुंबई की पारी के आखिरी पलों में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो कोई भी क्रिकेट फैन नहीं देखना चाहेगा। मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।

Trending


हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक मुंबई की पारी का 19वां ओवर डाल रहे थे और सूर्यकुमार ने उनके इस ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दिए। इसके बाद बारी अगली गेंद की थी लेकिन अगली गेंद पर बाउंसर डालते हुए मलिक ने यादव के होश उड़ा दिए। यादव इस तेज़ बाउंसर के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे और यही कारण था कि पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद उनके सिर पर लग गई।

सूर्यकुमार यादव के सिर पर कुछ इस तरह लगी गेंद

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वो तो शुक्र था कि यादव ने हेल्मेट पहना हुआ था वरना वो गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे। हालांकि, जब गेंद उनके सिर पर लगी तो उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया। वहीं, हैदराबाद के खिलाड़ी भी उनका हाल पूछते हुए नज़र आए। 


Cricket Scorecard

Advertisement