सूर्यकुमार यादव (82) और ईशान किसन (84 रन) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है। अगर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे हैदराबाद को 64 रनों पर ऑलआउट करना होगा।
वहीं, अगर इस मैच में मुंबई की पारी की बात करें तो ईशान और सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी ने सभी का दिल जीत लिया लेकिन मुंबई की पारी के आखिरी पलों में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो कोई भी क्रिकेट फैन नहीं देखना चाहेगा। मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।
हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक मुंबई की पारी का 19वां ओवर डाल रहे थे और सूर्यकुमार ने उनके इस ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दिए। इसके बाद बारी अगली गेंद की थी लेकिन अगली गेंद पर बाउंसर डालते हुए मलिक ने यादव के होश उड़ा दिए। यादव इस तेज़ बाउंसर के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे और यही कारण था कि पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद उनके सिर पर लग गई।