दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत को 49 रन से हराकर जीत के साथ सीरीज को फिनिश किया। इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए स्कोरबोर्ड पर 227 रन टांग दिए और भारत को जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में भारत सिर्फ 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ों के साथ उतरा था और शायद यही फैसला भारत के खिलाफ गया।
228 रनों को चेज़ करते हुए भारत ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को शून्य पर ही गंवा दिया। वहीं, टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में फ्लॉप रहे। हालांकि, वो जिस तरह से आउट हुए उसने ट्रिस्टन स्टब्स को लाइमलाइट में ला खड़ा किया। स्टब्स ने बाउंड्री पर सूर्या का ऐसा कैच पक़ड़ा जिसे देखकर सूर्यकुमार भी सिर्फ मुस्कुरा सकते थे।
ये कैट भारत के रन चेज़ के आठवें ओवर में देखने को मिला जब ड्वेन प्रिटोरियस के ओवर की अंतिम गेंद, जोकि फुल और वाइड थी पर पॉइंट क्षेत्र की ओर शॉट मारा। ऐसा लगा कि सूर्यकुमार का ये शॉट स्टब्स तक नहीं पहुंचेगा लेकिन डीप पॉइंट पर खड़े स्टब्स ने एक शानदार कैच पकड़कर सूर्यकुमार की पारी का अंत कर दिया। ये कैच देखकर हर कोई हैरान था जबकि सूर्यकुमार यादव को भी यकीन हुआ और वो भी सिर्फ हंसते हुए पवेलियन चले गए।
— Bleh (@rishabh2209420) October 4, 2022