भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बात करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिन्हें वो भारत का एबी डी विलियर्स मानते है। आईपीएल के 13वें सीजन में कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिग्गजों से वाहवाही बटोरीं है। ऐसे ही एक खिलाड़ी है मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव।
यादव ने इस आईपीएल सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए कई बेजोड़ पारियां खेली है। इससे प्रभावित होकर हरभजन सिंह ने इन्हें एक ऐसी उपाधि दी है जिससे इस बल्लेबाज के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव के दर्शनीय शॉट और कलात्मक बल्लेबाजी को देखकर उन्हें भारत का एबी डी विलियर्स घोषित कर दिया है। दिग्गज स्पिनर ने कहा कि यादव जिस तरीके से गेंदबाजों पर प्रहार करते है वो उन्हें डी विलियर्स की याद दिलाता है।