Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह ने इसे बताया भारत का एबी डी विलियर्स, कहा - हर शॉट खेलने में माहिर है यह बल्लेबाज

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बात करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिन्हें वो भारत का एबी डी विलियर्स मानते है। आईपीएल के 13वें सीजन में कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों

Advertisement
Images for Suryakumar yadav is the indian ab de villiers says harbhajan singh
Images for Suryakumar yadav is the indian ab de villiers says harbhajan singh (Harbhajan Singh)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 12, 2020 • 01:15 PM

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बात करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिन्हें वो भारत का एबी डी विलियर्स मानते है। आईपीएल के 13वें सीजन में कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिग्गजों से वाहवाही बटोरीं है। ऐसे  ही एक खिलाड़ी है मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 12, 2020 • 01:15 PM

यादव ने इस आईपीएल सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए कई बेजोड़ पारियां खेली है। इससे प्रभावित होकर हरभजन सिंह ने इन्हें एक ऐसी उपाधि दी है जिससे इस बल्लेबाज के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। 

Trending

हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव के दर्शनीय शॉट और कलात्मक बल्लेबाजी को देखकर उन्हें भारत का एबी डी विलियर्स घोषित कर दिया है। दिग्गज स्पिनर ने कहा कि यादव जिस तरीके से गेंदबाजों पर प्रहार करते है वो उन्हें डी विलियर्स की याद दिलाता है। 

हरभजन सिंह ने मुंबई के इस बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा,"इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सूर्यकुमार यादव ने खुद को एक गेम चेंजर से लेकर एक मैच विजेता के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने इस टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ली है।"

सूर्यकुमार यादव के बारे में आगे बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है की यह बल्लेबाजी 100 की स्ट्राइक रेट से खेलता है बल्कि यह पहली ही गेंद से बड़े शॉट मारने की तरफ देखते है।

हरभजन सिंह ने कहा,"सूर्यकुमार यादव को रोकना बहुत मुश्किल है क्योंकि उनके पिटारे में हर तरह के शॉट है। वो कवर के ऊपर से मार देते है ,स्वीप शॉट भी अच्छा खेलते है, स्पिन भी बहुत अच्छी खेलते है और तेज गेंदों को भी शानदार तरीके से भी खेलते है। वो भारत के एबी डी विलियर्स।"
सूर्यकुमार ने आईपीएल 2020 में कुल 16 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 145.01 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाएं है। इस दौरान इन्होंने 61 चौके और 11 छक्के लगाएं है। 

Advertisement

Advertisement