टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान के अंदर और मैदान के बाहर बड़े ही कूल और बिंदास अंदाज में नजर आते हैं। इसके पीछे की वजह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का शानदार माहौल है। इशान किशन से लेकर आवेश खान तक टीम इंडिया के स्कवॉड में कई युवा खिलाड़ी जुड़े हुए हैं जिन्होंने टीम का माहौल खुशनुमा बनाया हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर बस में खिलाड़ियों द्वारा मस्ती करने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
खिलाड़ियों ने जमकर गाया बॉलीवुड गाना: वायरल हो रहे वीडियो में इशान किशन, आवेश खान और अक्षर पटेल के साथ तमाम भारतीय युवा खिलाड़ी पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग 'दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है'को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इशान किशन, आवेश खान तो गाना गाने में पूरी तरह से रवां हुए दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'इंडियन लोगों से कह दो कश्मीर प्रीमियर लीग 2 होने जा रहा है', शाहिद अफरीदी