भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक भयानक एक्सिडेंट के बाद रिकवर कर रहे हैं और इस समय करोड़ों भारतीय फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फैंस के साथ-साथ पंत के साथी भारतीय खिलाड़ी भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और इसीलिए सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर उज्जैन के महाकाल मंदिर भी पहुंचे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में खेला जाना है और 24 जनवरी को होने वाले इस मैच से एक दिन पहले यानि 23 जनवरी की सुबह सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर इंदौर से 54 किमी आगे उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल (Mahakal Darshan) के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
इस समय सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सूर्यकुमार समेत इन तीनों खिलाड़ियों को भगवान महाकाल मंदिर में देखा जा सकता है। इस वीडियो में ये दिख रहा है कि बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती दर्शन के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने महाकाल का जल अभिषेक भी किया। इस दौरान ये तीनों खिलाड़ी धोती में नजर आए।
उज्जैन में महाकाल बाबा के दरबार में पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की लिए की प्रार्थना।#Ujjain #mahakal #kuldeepyadav #SuryakumarYadav pic.twitter.com/AfUhH9JNu9
— ब्राह्मण की बेटी (@PreetyShuklaJ) January 23, 2023