IRE vs IND T20I Series: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके दौरान भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को भी आराम दिया जाएगा। फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर हार्दिक और रोहित दोनों ही आयरलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो ऐसे में टीम की अगुवाई कौन करेगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको इसका जवाब देंगे।
दअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि हार्दिक और रोहित की गैरमौजूदगी में आयरलैंड दौरे पर टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है। जी हां, मिस्टर 360 ब्लू आर्मी को आयरलैंड के दौरे पर लीड करते नजर आ सकते हैं। बता दें कि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की एक मैच में अगुवाई की थी जिसमें टीम को जीत हासिल हुई थी।
Suryakumar Yadav!#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #IREvIND #SKY pic.twitter.com/VQ9FoCbqyq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 22, 2023
गौरतलब है कि बीसीसीआई आगामी समय में भारतीय टीम के बिजी शेड्यूल को ध्यान में रखकर अपने खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने की कोशिश कर रही है। बीसीसीआई चाहती है कि टीम के सभी खिलाड़ी फिट और फ्रेश रहें, जिसके लिए वह आयरलैंड दौरे से हार्दिक और शुभमन गिल को भी रेस्ट दे सकती है।