IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव T20I में महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, दुनिया के 4 क्रिकेटर ही कर पाए है (Image Source: AFP)
India vs England 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशऩल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पहले तीन मुकाबलों में सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, उन्होंने क्रमश: 0,12,14 रन की पारी खेली।
टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के
सूर्यकुमार अगर इस मैच मे 4 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूर कर लेंगे। अभी तक इस फॉर्मेट में चार खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाए हैं, जिसमें रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद वसीम और मार्टिन गुप्टिल ही कर पाए हैं। फिलहाल छक्के जड़ने की लिस्ट में निकोलस पूरन (149) भी उनसे आगे हैं।