Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा, बताया कैसे गौतम गंभीर ने उन्हें 'SKY' नाम दिया

सूर्यकुमार यादव ने केकेआर की टीम में गौतम गंभीर की कप्तानी में भी खेला है। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कैसे उनको 'SKY' निकनेम दिया गया और इसमें गौतम गंभीर का कितना बड़ा हाथ था।

Advertisement
Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir
Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir (Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 19, 2022 • 06:02 PM

मुंबई इंडियंस के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे उत्कृष्ट खोजों में से एक हैं। सूर्यकुमार यादव को 'SKY' निकनेम दिया गया है और अक्सर टीम के खिलाड़ियों और फैंस द्वारा उन्हें इसी नाम से बुलाया जाता है। सूर्यकुमार यादव ने अब खुलासा किया है कि उनका ये नाम कैसे पड़ा।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 19, 2022 • 06:02 PM

MI के लिए खेलते हुए, सूर्यकुमार ने 2012 में आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने 2014 में केकेआर के लिए खेलते हुए अपनी पहचान पाई। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर उन पहले कुछ लोगों में से एक थे जिन्होंने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनपर विश्वास दिखाया। 

Trending

गौतम गंभीर ही वो शख्स थे जिन्होंने सूर्यकुमार यादव को 'SKY' निकनेम दिया था। सूर्यकुमार यादव ने जाने माने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'जब मैं 2014 में केकेआर गया तो गौती भाई ने मुझे पीछे से दो-तीन बार 'SKY' कहा। मैंने ध्यान नहीं दिया। फिर उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें ही बुला रहा हूं। तभी मुझे एहसास हुआ कि हाँ यह 'SKY' है।'

वहीं सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के बारे में बोलते हुए कहा, 'विराट कोहली का अपना स्टाइल है उनका जो एनर्जी लेवल है वो अलग ही होता है ग्राउंड पर। वो मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी था तो अलगी ही लेवल पर था उनका स्लेजिंग उस मैच में। लेकिन मैं खुदपर फोकस था कि बॉस कुछ भी हो जाए अपना फोकस हटाना नहीं है। मैच तो जीताना है कैसे भी करके और बोलना कुछ नहीं है।'

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'फिर बॉल गई और उन्होंने एक्शन किया वो इंस्टिक्टिव था। मैं च्विंगगम चबा रहा था उस सिचुएशन में लेकिन, अंदर मेरा बिल्कुल फटा हुआ है। हार्च बीट एकदम से फास्ट हो गई थी कि वो आदमी सामने से चलकर आ रहा है। वो भी कुछ नहीं बोल रहे च्विंगम चबा रहे थे और मैं भी कुछ नहीं बोल रहा था। बस मेरे अंदर से जोर-जोर से आवाज आ रही थी भाई पैर पड़ रहा हूं तेरे कुछ बोलना नहीं है।' 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने आंखों से उगली थी आग, सूर्यकुमार यादव बोले-'अंदर से फटी पड़ी थी', देखें VIDEO

सूर्यकुमार यादव ने कहा, '10 सेकंड का ही बात है फिर नया ओवर चालू हो जाएगा ज्यादा देर तक नहीं रहेगा ये चीज। अच्छा हुआ उस टाइम  पर बैट गिर गया जब वो उधर से पास हुए थे। बस ब्रेक करना था उस सिचुएशन को किसी तरह। मैंने देखा भी नहीं फिर उनको जब पूरा गेम जब खत्म हुआ तब तक। ये टॉपिक फिर कभी बाहर भी नहीं निकाला हम लोगों ने।'

Advertisement

Advertisement