मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार (26 मई) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की बदौलत 57 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा
सूर्यकुमार एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 25 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन लीग स्टेज के सभी 14 मुकाबलों में यह कारनामा किया हैं। इस लिस्ट में उन्होंने शुभमन गिल 2023 में 17 मैचों में 13 बार और केन विलियमसन ने 2018 में 17 मैचों में 13 बार 25 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी।
Most 25+ Scores in an IPL Season
— (@Shebas_10dulkar) May 26, 2025
14 times - (out of 14) in 2025*
13 times - Gill (out of 17) in 2023
13 times - Kane (out of 17) in 2018
12 times - Kohli (out of 16) in 2016
12 times - Warner (out of 17) in 2016
12 times - Duplessis (out of 16) in 2021#PBKSvsMI