Advertisement

IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट में बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार (26 मई) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में...

Advertisement
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट में बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिके
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट में बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिके (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2025 • 10:51 AM

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार (26 मई) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की बदौलत 57 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2025 • 10:51 AM

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा

 सूर्यकुमार एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 25 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस सीजन लीग स्टेज के सभी 14 मुकाबलों में यह कारनामा किया हैं। इस लिस्ट में उन्होंने शुभमन गिल 2023 में 17 मैचों में 13 बार और केन विलियमसन ने 2018 में 17 मैचों में 13 बार 25 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली थी। 

एक सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार के मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 71.11 की औसत से 640 रन हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने साल 2010 में 618 रन बनाए थे। साथ ही  सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने दो बार एक सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहेल उन्होंने आईपीएल 2023 में 605 रन बनाए थे। 

ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगातार 14 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि अभी तक  इस सीजन उनका सबसे कम स्कोर नाबाद 27 रन रहा है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए इसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें जोश इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन औऱ प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं कप्तान अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।   

Advertisement
Advertisement