वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में एक बड़ा ब्लंडर देखने को मिला जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रन आउट हो गए। विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्या दोनों फील्डर को देख रहे थे। अंत में दोनों के बीच तालमेल सही न होने की वजह से सूर्या को अपना विकेट खोना पड़ा। सूर्या इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे थे जिसे वो यादगार बनाने में पूरी तरह से फेल हो गए। सूर्या ने अपना विकेट विराट कोहली के लिए बलिदान कर दिया।
पारी का 34वां ओवर करने आये ट्रेंट बोल्ट की 5वीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कवर पर शॉट खेला। विराट गेंद को देख रहे थे की वो फील्डर (सेंटनर) को क्लियर कर दे तब रन ले लेकिन सूर्या क्रीज से काफी ज्यादा बाहर आ गए थे। वहीं मिचेल सेंटनर ने शानदार डाइव लगाते हुए गेंद को रोका और बोल्ट को दी। बोल्ट ने गेंद विकेटकीपर और कप्तान टॉम लैथम को दे दी। लैथम ने कोई गलती नहीं की और गेंद स्टंप में मार दी। सूर्या समय रहते क्रीज पर नहीं पहुंच पाए और मात्र 2(4) रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए।
The brain that went into this run out is insane pic.twitter.com/9xcyJdrOhV
— Sree Harsha Pedada (@Harsha_Pedada) October 22, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवरों में 273 के स्कोर पर सिमट गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 127 गेंद में 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से 130 रन की शतकीय पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 87 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल और रवींद्र ने तीसरे विकेट के लिए 159 (152) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। ग्लेन फिलिप्स ने 26 गेंद में एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल किये। 2 विकेट कुलदीप यादव के खाते में गए। एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लेने में सफल रहे।