इस साल 50 ओवर वर्ल्ड भारत में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की टीम खिताब जीतने की बड़ी दावेदार टीम है, लेकिन ब्लू आर्मी के लिए नंबर 4 की बैटिंग पॉजिशन अब तक एक गुत्थी बनी हुई है। श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर श्रेयस वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव को लगातार ही इंडियन टीम ने बैक किया है। इंडियन मैनेजमेंट यह चाहता है कि सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप से पहले ओडीआई फॉर्मेट में नंबर 4 की पॉजिशन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाए जिसके लिए उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। हालांकि अब तक सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन श्रेयस की गैरमौजूदगी में SKY के अनुभव को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड कप में वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए इंडियन मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं।