World Cup 2023 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, कप्तान रोहित की टेंशन करेंगे दूर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट इस साल भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 10 अक्टूबर को होना है।
इस साल 50 ओवर वर्ल्ड भारत में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की टीम खिताब जीतने की बड़ी दावेदार टीम है, लेकिन ब्लू आर्मी के लिए नंबर 4 की बैटिंग पॉजिशन अब तक एक गुत्थी बनी हुई है। श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि अगर श्रेयस वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
Trending
मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव को लगातार ही इंडियन टीम ने बैक किया है। इंडियन मैनेजमेंट यह चाहता है कि सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप से पहले ओडीआई फॉर्मेट में नंबर 4 की पॉजिशन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाए जिसके लिए उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। हालांकि अब तक सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन श्रेयस की गैरमौजूदगी में SKY के अनुभव को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड कप में वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए इंडियन मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं।
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
20 वर्षीय तिलक वर्मा भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। यह एक सरप्राइज करने वाला नाम है क्योंकि तिलक ने हाल ही में ही इंडियन टीम के लिए अपना डेब्यू किया, लेकिन इसके इतर उन्होंने बीते समय में इंडियन प्रीमियर लीग में जो अपनी क्लास दिखाई है अब उसे नकारा नहीं जा सकता है।
तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट उन्हें ऑप्शन की तरह देख रहा है तो वह टी20 फॉर्मेट की तरह वर्ल्ड कप में भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। तिलक भविष्य में इंडियन टीम के लिए सुरेश रैना जैसी भूमिका निभा सकते हैं।
केएल राहुल (KL Rahul)
लंबे समय से चोटिल होने के कारण केएल राहुल फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह जल्द मैदान पर वापसी करने वाले हैं। अगर यह अनुभवी बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार हो जाता है तो इसमें कोई शक नहीं है कि वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए पहली पसंद रहेंगे। केएल राहुल टीम के लिए विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
यह बल्लेबाज इंडियन टीम के लिए अब तक 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेल चुका है।