भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की टीम के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। खबरों के अनुसार यादव ने बुधवार (7 अगस्त) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख संजय पाटिल को जानकारी दी थी कि वह इस टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध हैं और खेलना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट की शुरूआथ 15 अगस्त से होगी और मुंबई टीम की कप्तानी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) करेंगे।
सूर्यकुमार ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, “ मैं बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलूंगा। इससे मुझे घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरूआत से पहले मेरी अच्छी प्रैक्टिस होगी। मैं टीम के साथ 25 अगस्त को जुड़ जाउंगा। मैं जब फ्री रहूंगा, मुंबई औऱ क्लब टीम के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा।”
सिलेक्शन कमेटी ने इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें सूर्यकुमार शामिल हैं। वह 27 अगस्त से सेलम में मुंबई और जम्मू एवं कश्मीर के बीच मैच होने वाले मैच में खेलेंगे। लेकिन वह टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।