Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया से ब्रेक के दौरान मुंबई के लिए खेलेंगे ये टूर्नामेंट, सरफराज खान है टीम के कप्तान

भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की टीम के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। खबरों के अनुसार यादव ने बुधवार (7 अगस्त) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख संजय पाटिल...

Advertisement
 सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया से ब्रेक के दौरान मुंबई के लिए खेलेंगे ये टूर्नामेंट, सरफराज खान है टीम
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया से ब्रेक के दौरान मुंबई के लिए खेलेंगे ये टूर्नामेंट, सरफराज खान है टीम (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 08, 2024 • 03:24 PM

भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई की टीम के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। खबरों के अनुसार यादव ने बुधवार (7 अगस्त) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख संजय पाटिल को जानकारी दी थी कि वह इस टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध हैं और खेलना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट की शुरूआथ 15 अगस्त से होगी और मुंबई टीम की कप्तानी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) करेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 08, 2024 • 03:24 PM

सूर्यकुमार ने इंडियन एक्सप्रैस से बातचीत में कहा, “  मैं बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलूंगा। इससे मुझे घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरूआत से पहले मेरी अच्छी प्रैक्टिस होगी। मैं टीम के साथ 25 अगस्त को जुड़ जाउंगा। मैं जब फ्री रहूंगा, मुंबई औऱ क्लब टीम के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा।” 

Trending

सिलेक्शन कमेटी ने इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें सूर्यकुमार शामिल हैं। वह 27 अगस्त से सेलम में मुंबई और जम्मू एवं कश्मीर के बीच मैच होने वाले मैच में खेलेंगे। लेकिन वह टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।

एक सूत्र ने कहा, "हमने सूर्या से पूछा था और उन्होंने सुझाव दिया कि सरफराज को कप्तानी जारी रखनी चाहिए और वह केवल एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे।"

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद अगले 43 दिन तक कोई मुकाबला नहीं खेलेगी और कई खिलाड़ियों को इस दौरान दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने को कहा जाएगा, जिसकी शुरूआत सितंबर में होगी।  सिलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना था। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बता दें कि टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर साफर कर चुके हैं, फिलहाल वनडे में सूर्यकुमार के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement