मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 27 मार्च को होने वाले टीम के पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार फिलहाल अंगूठे की चोट से उभर रहे हैं और अभी उन्हें बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी द्वारा रिलीज नहीं किया गया है।
31 वर्षीय सूर्युकमार 22 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। सूर्यकुमार का बाहर होना मुंबई के लिए बुरी खबर है, क्योंकि वह टीम में ओपनर, मिडल ऑर्डर और फिनीशर तीनों भूमिका निभाने में सक्षम हैं।
मुंबई ने सूर्यकुमार को आईपीएल 2019 में खरीदा था। उसके बाद से वह फ्रेंचाइजी के अहम बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले सीजन मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन सूर्यकुमार टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे और उन्होंने 143.43 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे।