Suryakumar Yadav Record: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपनी बैटिंग से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि SKY के पास वो रिकॉर्ड बनाने का मौका है जो कि अब तक दुनिया के सिर्फ चार खिलाड़ी ही बना पाए हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में अगर अपनी इनिंग के दौरान दो छक्के मारते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि टीम इंडिया के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली भी अपने टी20I करियर के दौरान ये कारनामा नहीं कर पाए थे।
खास बात ये भी है कि टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा छक्के दुनिया के सिर्फ चार ही खिलाड़ियों ने मारे हैं। इस लिस्ट में भारत के हिटमैन रोहित शर्मा (205 छक्के), यूएई के मुहम्मद वसीम (187 छक्के), न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (173 छक्के), और इंग्लैंड के जोस बटलर (172 छक्के) का नाम शामिल है।