Advertisement

फाइनल में भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने किया धोनी वाला काम, हर कोई हुआ हैरान VIDEO

24 जुलाई, लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। भले ही भारतीय महिला टीम फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से हार गई लेकिन जिस अंदाज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खेल दिखाया है उससे हर फैन्स का दिल जीत लिया। फाइनल में

Advertisement
सुषमा वर्मा धोनी
सुषमा वर्मा धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2017 • 03:19 PM

24 जुलाई, लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। भले ही भारतीय महिला टीम फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन से हार गई लेकिन जिस अंदाज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खेल दिखाया है उससे हर फैन्स का दिल जीत लिया। फाइनल में जहां झूलन गोस्वामी ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर कमाल कर दिया तो वहीं पूवन राउत ने संघर्ष भरी पारी खेलकर 86 रन बनाए। लेकिन इसके अलावा फाइनल में कुछ ऐसी बातें भी हुई जिसे हमेशा याद किया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2017 • 03:19 PM

रवि शास्त्री के कोच बननें से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की वनडे टीम में होगी वापसी, युवी OUT

Trending

एक तरफ जहां कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने अपना अखिरी वर्ल्ड कप खेला तो वहीं अपने आखिरी वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाकर सभी के दिलों में जगह बना ली।

आगे जानें आखिर 17वें ओवर में ऐसा क्या हुआ जिसे क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूलेगें►

 

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरूआत कोई खास नहीं रही और 63 रन पर पहुंचते - पहुंचते 3 विकेट गिए गए थे।  रवि शास्त्री के कोच बननें से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की वनडे टीम में होगी वापसी, युवी OUT

आपको बता दें कि जब इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा तो उस विकेट को चटकाने में भारत की विकेटकीपर सुषमा वर्मा का बड़ा योगदान रहा था। हुआ ये कि इंग्लैंड की कप्तान हिथर नाईट को 17वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय गेंदबाज पूनम यादव ने एलबीडब्लू आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने पूनम यादव की अपनी को ठुकरा दिया।

लेकिन इसके बाद पूनम यादव ने विकेटकीपर सुषमा वर्मा से इस बात को लेकर सलाह - मशवरा की। सुषमा ने बेहद ही सटीक अंदाज में पूनम को डीआरअस लेने की सलाह दे दी। इसके फलस्वरूप टीवी रिप्ले में साफ पता चला कि गेंद सही लाइन लेंथ पर है और विकेट से जाकर टकराने वाली है।

टीवी अंपायर ने बिना देरी कर इंग्लैंड की कप्तान हिथर नाईट को आउट करार दे दिया। आपको बता दें कि सुषमा की सूझबूझ के कारण ही हिथर नाईट का विकेट भारत को हासिल हुआ। ट्विटर पर सुषणा वर्मा के इस फैसला की काफी वाह- वाही हुई। कई फैन्स ने तो सुषमा की तुलना धोनी से कर दी। आपको बता दें कि धोनी डीआरएस लेने का फैसला तभी करते हैं जब उनको लगता है कि उनका फैसला सही साबित होगा। 

रवि शास्त्री के कोच बननें से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की वनडे टीम में होगी वापसी, युवी OUT

यहां देखिए वीडियो

Advertisement

TAGS
Advertisement