Advertisement

प्रतिबंध को बड़ी समस्या मानने से इंकार, कहा मैं एक फाइटर हूं- सईद अजमल

पाकिस्तान के आफ स्पिनर सईद अजमल ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते आईसीसी द्वारा

Advertisement
Saeed Ajmal
Saeed Ajmal ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 01:29 PM

कराची/नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स.) । पाकिस्तान के आफ स्पिनर सईद अजमल ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते आईसीसी द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को बड़ी समस्या के रुप में देखने से इंकार कर दिया है। अजमल मानते है कि वे जल्द ही अपनी कमियों को दूर कर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में वापसी करेंगे। अजमल खुद को एक फाइटर मानते है और उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने एक्शन को सुधारने के लिये पूर्व महान गेंदबाजों से सलाह और विशेषज्ञ राय भी लूंगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 01:29 PM

पाकिस्तान के शीर्ष गेंदबाज अजमल ने आज कहा कि वह वापसी करने और अगले साल आईसीसी विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अजमल ने फैसलाबाद से कहा कि ब्रिसबेन में बायोमैकेनिक परीक्षण का परिणाम जानकर काफी निराशा हुई लेकिन मैंने आस नहीं छोड़ी है। मैं प्रतिबंध को बड़ी समस्या के रूप में नहीं देखता क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अपनी कमियों पर काम करके वापसी कर सकता हूं। अजमल पिछले तीन साल से पाकिस्तान के शीर्ष गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पीसीबी अधिकारियों से मिलेंगे ताकि आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जा सके। आगे की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मैं उनकी सलाह पर काम करूंगा लेकिन मैं जो जानता हूं कि एक बार हमें पूर्ण मेडिकल रिपोर्ट मिल जाये तो हमारे पास अपील करने और परीक्षण की इस रिपोर्ट को चुनौती देने का अधिकार होगा।

Trending

गौरतलब है कि अजमल को पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट किया गया था। उन्हें इससे पहले भी 2009 में रिपोर्ट किया गया था लेकिन उन्हें आईसीसी ने पर्थ में बायोमैकेनिक परीक्षण में पाक साफ करार किया था। लेकिन जून के बाद से आईसीसी ने अपने नये प्रोटोकॉल के तहत एक्शन में समस्या वाले गेंदबाजों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया था। अजमल ने कहा कि विश्व कप में खेलने का उनका सपना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व कप में खेलना और अपने देश को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं। इस टूर्नामेंट के लिये तैयार होने के लिये मुझे जो भी कुछ करना होगा, मैं वहीं करूंगा। अजमल ने अब तक 35 टेस्ट में 178 विकेट और 111 वनडे में 183 विकेट हासिल किये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement