Swiggy ने भी कर दिया लखनऊ सुपर जायंट्स को ट्रोल, कहा- टेंशन मत लो...
मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद काफी लोग लखनऊ की टीम को ट्रोल कर रहे हैं और इसी कड़ी में फूड डिलीवरी ऐप स्विगी का नाम भी जुड़ गया है।
आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा है। एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लखनऊ की इस हार के बाद कई फैंस इस टीम को ट्रोल कर रहे हैं लेकिन अब फैंस के साथ-साथ फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने भी लखनऊ के मजे ले लिए हैं।
इस फूड डिलीवरी ऐप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सुपर जायंट्स के फैंस के लिए कहा कि वो टेंशन ना लें क्योंकि उन्होंने लखनऊ में Tissues का स्टॉक बढ़ा दिया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए स्विगी ने लिखा, "दोस्तों टेंशन मत लो, हमने लखनऊ में Tissues को फिर से जमा करना शुरू कर दिया है।"
Trending
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लखनऊ को और भी फैंस अलग-अलग वजहों के चलते ट्रोल कर रहे हैं और इन वजहों में से एक विराट कोहली के साथ गौतम गंभीर और नवीन उल हक की लड़ाई भी है। लखनऊ के आखिरी कुछ मैचों में जब-जब नवीन उल हक मैदान पर दिखे तब-तब फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाकर उन्हें चिढ़ाते दिखे। यहां तक कि अब उन्हें मैंगो मैन कहकर भी बुलाया जा रहा है क्योंकि नवीन लखनऊ के लिए खेल रहे हैं इसलिए भी ये टीम ट्रोल हो रही है।
Guys tension mat lo, we have started restocking tissues in Lucknow
— Swiggy Instamart (@SwiggyInstamart) May 24, 2023
Also Read: किस्से क्रिकेट के
वहीं, अगर इस मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में एलएसजी को 81 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया है जहां 26 मई को उनका सामना हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से होगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।