Advertisement
Advertisement
Advertisement

BBL 2020-21: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 145 रनों से रौंदा, जोश फिलिपे ने खेली 95 रन की तूफानी पारी

जोश फिलिपे की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बेलरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के छठे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 145 रनों से हरा दिया। सिक्सर्स के 205

Advertisement
 Sydney Sixers registered a record 145-run win over Melbourne Renegades
Sydney Sixers registered a record 145-run win over Melbourne Renegades (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 13, 2020 • 07:41 PM

जोश फिलिपे की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बेलरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के छठे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 145 रनों से हरा दिया। सिक्सर्स के 205 रनों के जवाब में मेलबर्न की टीम 10.4 ओवर में 60 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
मेलबर्न की टीम मैन ऑफ द मैच रहे जोश फिलिपे (95 रन) रन से भी 30 रन पीछे रह गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 13, 2020 • 07:41 PM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

सिडनी सिक्सर्स की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। फिलिपे ने 57 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली।  वहीं जॉर्डन सिल्क ने 19 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए।

मेलबर्न के लिए पीटर हत्जोग्लू ने 2, वहीं केन रिचर्डसन और जोश लालोर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की पारी शुरूआत से ही लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 60 रन पर सिमट गई। टीम का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 13 रन रहा और 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

सिडनी के लिए बेन ड्वार्सउइस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा स्टीव ओ'कीफ ने 3, कार्लोस ब्रैथवेट ने 2 और गुरिंधर संधू ने 1 विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement