Sydney Sixers registered a record 145-run win over Melbourne Renegades (Image Credit: Twitter)
जोश फिलिपे की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बेलरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के छठे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 145 रनों से हरा दिया। सिक्सर्स के 205 रनों के जवाब में मेलबर्न की टीम 10.4 ओवर में 60 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
मेलबर्न की टीम मैन ऑफ द मैच रहे जोश फिलिपे (95 रन) रन से भी 30 रन पीछे रह गई।
सिडनी सिक्सर्स की पारी