भारत के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट को घोषणा कर दी। तब से रैना ने एक भी मैच नहीं खेला है और उन्होंने आईपीएल 2020 से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
लेकिन रैना अब घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपना कदम रखेंगे और उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। रैना को उत्तरप्रदेश के अन्य खिलाड़ियों कर साथ ट्रेनिंग कैंप में देखा गया जिसमें रैना के अलावा प्रियम गर्ग, मोहसिन खान, रिंकू सिंह, अंकित राजपूत के अलावा कई और खिलाड़ी भी मौजूद थे।
रैना ने इस दौरान अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास किया और उन्होंने इसकी वीडियो अपनी ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। रैना को इस वीडियो में उनका चिर-परिचित शॉट जो कि वो लेग साइड और ऑफ साइड में खेलते है उसका अभ्यास करते हुए देखा गया। और उन्होंने ये करारे शॉट बेहद जबरदस्त ढ़ग से लगाया।