सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की वापसी सबसे बड़ी हेडलाइन है। इस बार टीम की कमान शार्दुल ठाकुर संभालेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव के पास टी20 में फॉर्म वापस पाने का सुनहरा मौका होगा। टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होना है और मुंबई अपनी लीग मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेलेगी।
मुंबई की टीम ने शुक्रवार (21 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सबसे ज्यादा चर्चा है अनुभवी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की वापसी को लेकर, जिनके लिए इस घरेलू टी20 क्रिकेट के जरिए अपनी लय और भरोसा दोबारा हासिल करने का बड़ा मौका होगा।
इस बार टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी। आईपीएल 2025 में 717 रन ठोकने वाले सूर्यकुमार का इंटरनेशनल फॉर्म पिछले कुछ महीनों में जरूर डगमगाया है। उन्होंने 2025 में भारत के लिए 15 टी20 पारियों में 15.33 की औसत से सिर्फ 184 रन बनाए हैं। ऐसे में घरेलू सर्किट में वापसी उनके लिए बेहद अहम होगी।