उन्मुक्त चंद ने अपनी बल्लेबाजी से किया कमाल, दिल्ली की मणिपुर पर 10 विकेट से शानदार जीत
22 फरवरी। उन्मुक्त चंद (नाबाद 53) और हितेन दलाल (नाबाद 56) की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली ने शुक्रवार को देवीनेनी वेंकट रमन प्रानीथ मैदान पर खेले गए सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के मैच में मणिपुर को 10
22 फरवरी। उन्मुक्त चंद (नाबाद 53) और हितेन दलाल (नाबाद 56) की बेहतरीन पारियों के दम पर दिल्ली ने शुक्रवार को देवीनेनी वेंकट रमन प्रानीथ मैदान पर खेले गए सयैद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के मैच में मणिपुर को 10 विकेट से हरा दिया। मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए थे। दिल्ली ने बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य 11.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
हितेन ने अपनी पारी में 38 गेंदें खेलीं और 10 चौ कों के अलावा एक छक्का मारा। वहीं उन्मुक्त ने 32 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा।
मणिपुर के लिए यशपाल सिंह ने 44 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा प्रफुल्लोमानी सिंह (25) और अहमद शाह (13) ही दहाई के आंकड़े को छू सके।
वहीं इसी ग्रुप के अन्य मैच में झारखंड ने जम्मू एवं कश्मीर को नौ विकेट से मात देकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। झारखंड की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज ईशान किशन रहे जिन्होंने 55 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। किशन की इस पारी में आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे।
जम्मू एवं कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। उसके लिए जतिन वाधवान ने 47, मंजूर दार ने 39, शुभम खाजुरिया ने 31 रन बनाए।
झारखंड ने 16.4 ओवरों में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। किशन के अलावा आनंद सिंह ने 48 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े थे। किशन के साथ विराट सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
ग्रुप के तीसरे मैच में आंध्र प्रदेश ने नागालैंड को 179 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी की और रिकी भुई (नाबाद 108), कप्तान हनुमा विहारी (44) की पारियों की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए।
नागालैंड की टीम 13.1 ओवरों में सिर्फ 65 रनों पर ही ढेर हो गई। कप्तान रोंगसेन जोनाथन (30), पारस सेहरावत (13) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके।
आंध्र प्रदेश के लिए शतक जमाने वाले रिकी ने 42 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा 10 छक्के मारे।
Trending