Advertisement
Advertisement
Advertisement

T-10 League: निकोलस पूरन की आंधी में उड़े विपक्षी, गगनचुंबी छक्कों के सैलाब से बने कई रिकॉर्ड; देखें VIDEO

टी-10 लीग के 11वें मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शेख जायेद स्टेडियम में धुआंधार पारी का मुजायरा दिखाते हुए महज 26 गेंदों में ही 89 रन ठोक डालें। इस दौरान पूरन के बल्ले से 3 चौके और

Shubham Shah
By Shubham Shah February 01, 2021 • 12:31 PM
T-10 League: Nicholas Pooran mad knock in T-10 league led Northern Warriors for a 30 run win
T-10 League: Nicholas Pooran mad knock in T-10 league led Northern Warriors for a 30 run win (Pic Credit- Twitter)
Advertisement

टी-10 लीग के 11वें मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शेख जायेद स्टेडियम में धुआंधार पारी का मुजायरा दिखाते हुए महज 26 गेंदों में ही 89 रन ठोक डालें। इस दौरान पूरन के बल्ले से 3 चौके और कुल 12 गगनचुंबी छक्के निकलें।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज की आतिशी पारी के दम पर नॉर्थरन वारियर्स ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 162 रन बनाए। इस दौरान पूरन ने अपने नाम 2 बड़े रिकॉर्ड कायम किए। 12 छक्कों के साथ अब वो टी-10 लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। इसके अलावा क्रिस लिन के बाद पूरन के नाम टी-10 लीग की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बन गया है।

Trending


लिन ने साल 2019 में मराठा अरेबियंस की ओर से खेलते हुए नाबाद 91 रन बनाए है।

163 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स की टीम शाददार कोशिश की लेकिन वो अपनी मंजील तक नहीं पहुंच पाए और उन्हें 30 रनों की हार झेलनी पड़ी। टीम की ओर से कप्तान जॉनसन चार्लस ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement