ऑस्ट्रेलिया के लिए शुक्रवार (27 नवंबर) को शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार देर रात एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
नटराजन को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। सैनी ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया है।
बता दें कि आईपीएल 2020 में अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले नटराजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। उन्हें चोट के कारण बाहर हुए स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती की जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया था। नटराजन ने इस आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे।