T10 League 2023: बांग्ला टाइगर्स ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ब्रेव्स को 27 रन से हराया
टी10 लीग 2023 के 26वें मैच में बांग्ला टाइगर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 27 रन से हरा दिया।
टी10 लीग 2023 (T10 League 2023) के 26वें मैच में बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से चेन्नई ब्रेव्स को (The Chennai Braves) 27 रन से हरा दिया। बांग्ला टाइगर्स की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शैनन गेब्रियल आये।
बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 126 रन बनाये। बांग्ला की तरफ से सबसे ज्यादा रन दासुन शनाका के बल्ले से निकले। उन्होंने 15 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 15 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। रॉबिन उथप्पा ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। अंत में कप्तान बेनी हॉवेल ने 3 गेंद में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 16* रन बनाये। चेन्नई ब्रेव्स की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट इमरान ताहिर और जुनैद सिद्दीकी ने हासिल किया।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ब्रेव्स की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। चेन्नई ब्रेव्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान चरिथ असलंका ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वृत्या अरविंद ने 6 गेंदों में 2 चौको को मदद से 12 रन बनाये। बांग्ला की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट हैदर अली ने अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट रोहन मुस्तफा, बेनी हॉवेल और डैनियल सैम्स को मिला।
चेन्नई ब्रेव्स की प्लेइंग इलेवन: जॉर्ज मुन्से, कोबे हर्फ़्ट, जेसन रॉय, चरिथ असलंका (कप्तान), काई स्मिथ (विकेटकीपर), वृत्या अरविंद, मोहम्मद नबी, जुनैद सिद्दीकी, ओबेद मैकॉय, क्रिस्टोफर सोल, इमरान ताहिर।
Also Read: Live Score
बांग्ला टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कार्लोस ब्रैथवेट, रोहन मुस्तफा, बेनी हॉवेल (कप्तान), डैनियल सैम्स, डोमिनिक ड्रेक्स, हैदर अली।