Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,6,6,6,6,4: पॉल स्टर्लिंग ने एक ओवर में ठोके 34 रन, चौको-छक्कों की बरसात से बनाया तूफानी शतक, देखें VIDEO

आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टी-20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast 2022) के मुकाबले में वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए नॉर्थम्पटनशायर ((Warwickshire vs Northamptonshire) के खिलाफ 51 गेंदों में 9...

Advertisement
6,6,6,6,6,4: पॉल स्टर्लिंग ने एक ओवर में ठोके 34 रन, चौको-छक्कों की बरसात कर बनाया तूफानी शतक, देखें
6,6,6,6,6,4: पॉल स्टर्लिंग ने एक ओवर में ठोके 34 रन, चौको-छक्कों की बरसात कर बनाया तूफानी शतक, देखें (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2022 • 09:09 AM

आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टी-20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast 2022) के मुकाबले में वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए नॉर्थम्पटनशायर ((Warwickshire vs Northamptonshire) के खिलाफ 51 गेंदों में 9 चौकों औऱ 10 छक्कों की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 27, 2022 • 09:09 AM

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में 34 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल है। नॉर्थम्पटनशायर के लिए पारी का 13वां ओवर करने आए  19 वर्षीय गेंदबाज जेम्स सेल्स ((James Sales) के खिलाफ स्टर्लिंग ने यह कारनामा किया। 

Trending

यह स्टर्लिंग का टी-20 फॉर्मेट में तीसरा शतक है। 

अपने इस शतक के साथ स्टर्लिंग ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

स्टर्लिंग ने सैम हेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 11.4 ओवरों में 170 रनों की साझेदारी की। हेन ने 32 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बारिश से बाधित इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 16 ओवर प्रत्येक टीम कर दी गई थी। स्टर्लिंग और हेन के दम पर वॉरविकशायर ने 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थम्पटनशायर 14.2 ओवरों में 81 रनों पर ऑलआउट हो गई और वॉरविकशायर ने 125 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। 

Advertisement

Advertisement