6,6,6,6,6,4: पॉल स्टर्लिंग ने एक ओवर में ठोके 34 रन, चौको-छक्कों की बरसात कर बनाया तूफानी शतक, देखें (Image Source: Google)
आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टी-20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast 2022) के मुकाबले में वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए नॉर्थम्पटनशायर ((Warwickshire vs Northamptonshire) के खिलाफ 51 गेंदों में 9 चौकों औऱ 10 छक्कों की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ओवर में 34 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल है। नॉर्थम्पटनशायर के लिए पारी का 13वां ओवर करने आए 19 वर्षीय गेंदबाज जेम्स सेल्स ((James Sales) के खिलाफ स्टर्लिंग ने यह कारनामा किया।
यह स्टर्लिंग का टी-20 फॉर्मेट में तीसरा शतक है।