T20 Tri Series: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम-हारिस रऊफ बने जीत के हीरो (Image Source: Google)
बाबर आजम (Babar Azam) के नाबाद अर्धशतक और हारिस रऊफ (Haris Rauf) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने क्राइस्टचर्च में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की यह इस ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत है।न्यूजीलैंड के 147 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सस्ते में अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद बाबर आजम ने शादाब खान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। शादाब खान 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन बाबर ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दी दहलीज पार कराई। बाबर ने 53 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 79 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट-टिम साउदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।