Advertisement

टी20 में मिली जीत से लौटी ड्रेसिंग रूम में मुस्कान-मॉर्गन

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि भारत के खिलाफ एकमात्र टी20

Advertisement
Eoin-Morgan
Eoin-Morgan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 08:57 PM

बर्मिंघम/नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत से उनके ड्रेसिंग रूम में फिर से मुस्कान लौट आयी है। मॉर्गन ने कहा कि गर्मियों के कड़े सत्र के बाद ड्रेसिंग रूम में मुस्कान लौट आयी है। हमने वास्तव में कड़ी मेहनत की थी और एक बेहद मजबूत टीम के खिलाफ जीत से से अंत किया। यह बड़ी उपलब्धि है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 08:57 PM

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने कल रात आखिरी क्षणों में तीन रन की रोमांचक जीत दर्ज की। इससे पहले वह वनडे श्रृंखला में 1-3 से हार गया था।

Trending

मॉर्गन ने कहा कि यह बहुत जरूरी था। वनडे श्रृंखला में हमारे सीनियर खिलाड़ी जिनमें मैं भी शामिल हूं, अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये जिससे मुश्किलें बढ़ी। मेरे लिये आगे बढ़कर नेतृत्व करना जरूरी था। चोटिल स्टुअर्ट ब्राड की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई कर रहे मॉर्गन ने 31 गेंदों पर 71 रन बनाये सिजमें सात छक्के शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement