आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024(ICC T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सस्ते में आउट कर दिया। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का तीसरा ओवर करने आये फारूकी ने 5वीं गेंद धीमी गति से फुल स्टम्प की ओर डाली। रोहित ने इस गेंद पर अक्रॉस द लाइन जाकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद लंबी न जाकर हवा में चली गयी। वहीं मिडऑन पर खड़े कप्तान राशिद खान ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। रोहित 13 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए।
टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। इस समय ठीक लग रहा है, अच्छा ट्रैक लग रहा है। पिच पर घास नहीं है, मुझे लगता है कि यह धीमी हो जायेगी। यह न्यूयॉर्क से बेहतर है। हमें जल्द ही परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। हम कुछ दिनों से यहां हैं, हमने काफी क्रिकेट खेला है। यह समझने के बारे में है कि हमें ऐसी परिस्थितियों में क्या करने की आवश्यकता है। हमें यहां खेलने में मजा आता है। (प्लेइंग XI) हमने एक बदलाव किया है, सिराज की जगह कुलदीप आए हैं।"