आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में अक्षर पटेल (Axar Patel) की लापरवाही उन पर भारी पड़ गयी और इसका खामियाजा उन्हें क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock ) के सीधे थ्रो पर रन आउट होकर करना पड़ा। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे इस फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 14वां ओवर करने आये कागिसो रबाडा ने तीसरी गेंद विराट कोहली को बैक ऑफ लेंथ डाली। कोहली ने इस गेंद को हिट करने की कोशिश की लेकिन वो थाई पैड से टकराकर विकेट के पीछे गयी। नॉन-स्ट्राइक पर खड़े अक्षर ने सिंगल लेने की कोशिश की। हालांकि डी कॉक ने तेजी से पिक किया और अक्षर वापस जानें लगे लेकिन उन्होंने पल भर के लिए डी कॉक की तरफ देखा जो उनकी सबसे बड़ी गलती थी। इतनी देर में डी कॉक ने थ्रो कर दी और गेंद स्टंप से जा लगी। अक्षर क्रीज थोड़ा पीछे रहे गए और उनकी शानदार पारी का अंत हो गया। अक्षर इस मैच में 31 गेंद का सामना करते हुए एक चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। अक्षर के अलावा विराट कोहली ने 59 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये कोहली का इस टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक है। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट केशव महाराज लेने में सफल रहे।