आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 2011 के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप जीता। भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारा है। फाइनल जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम एक टीम के रूप में बहुत मेहनत की।
भारतीय कप्तान रोहित ने कहा कि, "पिछले 3-4 वर्षों में हम जिस दौर से गुज़रे हैं उसको बता पाना बहुत कठिन है। हम एक टीम के रूप में बहुत मेहनत करते हैं, पीछे बहुत कुछ चल रहा था। ऐसा आज से नहीं, पिछले 3-4 साल से हम यही कर रहे हैं। हमने कई ज्यादा दबाव वाले गेम खेले हैं और गलत साइड पर भी आये हैं। मुझे लड़कों के इस ग्रुप पर बहुत गर्व है कि उन्होंने हमें अपनी इच्छानुसार खेलने और प्रदर्शन करने की आजादी दी। और इसका श्रेय मैनेजमेंट को भी जाना चाहिए।"
रोहित ने विराट की फॉर्म को लेकर कहा कि, "विराट की फॉर्म को लेकर किसी को भी संदेह नहीं था। हम जानते हैं कि उनके पास जो क्वालिटी है, अवसर आने पर बड़े खिलाड़ी खड़े होंगे। विराट हमारे लिए वह छोर संभाले हुए थे, हम चाहते थे कि कोई यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी करे। यह ऐसा विकेट नहीं था जहां कोई नया खिलाड़ी आकर सीधा गेम सके। यहीं से विराट का अनुभव सामने आता है। मैं उनमें से एक हूं जिसने उन्हें इतने सालों तक खेलते हुए देखा है, लेकिन मुझे भी नहीं पता कि वह ऐसा कैसे करते हैं। यह एक मास्टरक्लास है। वह अपने स्किल्स को सपोर्ट करते है और वह बहुत आत्मविश्वासी खिलाड़ी है।"