Advertisement
Advertisement

T20 WC 2024: विराट की खराब फॉर्म को लेकर रोहित का बड़ा बयान, कहा- फाइनल में....

विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह एक क्वालिटी प्लेयर है। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल में हम उनका समर्थन करेंगे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 28, 2024 • 02:11 AM
T20 WC 2024: विराट की खराब फॉर्म को लेकर रोहित का बड़ा बयान, कहा- फाइनल में....
T20 WC 2024: विराट की खराब फॉर्म को लेकर रोहित का बड़ा बयान, कहा- फाइनल में.... (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है। वो अभी भी तक टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह एक क्वालिटी प्लेयर है। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल में हम उनका समर्थन करेंगे। इसके अलावा रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने को लेकर भी बात की। 

रोहित ने कहा कि, "यह गेम जीतना बहुत संतोषजनक है। हमने एक यूनिट के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत की। इस गेम को इस तरह जीतना हर किसी का बहुत अच्छा प्रयास था। हमने वास्तव में परिस्थितियों को अच्छी तरह से अपनाया। यह एक चुनौती थी और हमने इसे अपनाया। हमने परिस्थितियों को वास्तव में अच्छा खेला। यदि खिलाड़ी परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, तो चीजें सही हो जाती हैं। हम जिस तरह यहां तक ​​पहुंचे उससे बहुत खुश हूं। एक समय, 1450-150, जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, उस साझेदारी के बाद, हमने 25 रन और बनाने की बात कही।

Trending


हिटमैन ने आगे कहा कि, "मैं अपने दिमाग में लक्ष्य निर्धारित कर सकता हूं, लेकिन मैं इसके बारे में किसी को भी बल्लेबाजों को नहीं बताना चाहता। वे सभी सहज खिलाड़ी हैं। मुझे लगा कि इस सतह पर 170 एक बहुत अच्छा स्कोर था। वे (अक्षर और कुलदीप) गन स्पिनर हैं। कुछ शॉट खेलना मुश्किल है, दबाव उन पर भी है लेकिन वे शांत थे और जानते थे कि क्या गेंदबाजी करनी है।

कप्तान रोहित ने कोहली को लेकर कहा कि, "वह (कोहली) एक क्वालिटी प्लेयर है। कोई भी खिलाड़ी इससे गुजर सकता है। हम उनकी क्लास और उनके महत्व को समझते हैं। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं है। इंटेंट वहीं है। (फाइनल के लिए कोहली का समर्थन) बिल्कुल। हम एक टीम के रूप में बहुत शांत रहे हैं। (SA के साथ फाइनल पर) हम अवसर को समझते हैं। संयमित रहने से आपको अच्छे फैसले लेने में मदद मिलती है। इससे हमें गेम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। फाइनल में हम यही करना चाहते हैं।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड16.4 ओवर में 103 के स्कोर पर ढेर हो गयी। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement